Blog

बिजली के खंभे को काटने वाले आरोपियों को लेंमरू पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाम आरोपी :-
01 जगदीश पटेल पिता तुलसीराम पटेल उम्र- 38 साल साकिन ग्राम चचिया थाना करतला जिला-कोरबा
02 जावेद मेमन पिता अयूब मेमन 30 साल सा0 जिल्दा बरपाली थाना श्यांग जिला-कोरबा
03 गेंदराम बघेल पिता फिरत राम बघेल 55 साल साकिन ग्राम रामनगर मुड़ापारा चौकी मानिकपुर जिला-कोरबा
04 अब्दुल रब उर्फ टिपू पिता अब्दुल बहाब उम्र- 30 साल साकिन नोनबिर्रा थाना करतला जिला- कोरबा

अपराध कमांक- 05/2024 धारा- 379,201 भादवि, 136 विद्युत अधिनियम 2003, धारा 3 लोक सम्पत्ति को नुकसानी का निवारण अधिनियम 1984 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आनंद उज्जैनी लाईनमेन सीएसईबी कोरबा दर्री द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम केउबहार लेमरू के विजली लाईन में लगे बिजली के खंभे कुल 7 नग की चोरी वाहन पिकप कमांक सीजी 12 बीए 5644 के चालक द्वारा गैस कटर से काटकर चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेंद्र शुक्ला को घटना के बारे में जानकारी दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल पतासाजी के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक बेनेडिक्ट मिंज के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लेंमरू जितेंद्र यादव के नेतृत्व में उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा चोरी के संबंध में पता शादी की जा रही थी। मुखबीर सूचना के आधार पर उक्त वाहन के पंजीकृत वाहन स्वामी आरोपी जगदीश पटेल को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर उपरोक्त आरोपीगणों को पकड़ा गया। सभी आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया एवं घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन कमांक सीजी 12 बीए 5644. तथा बिजली खंभो को बेचकर आपस में बांटी गई रकम में से कुल रकम 5500 रू की जप्ती की गई है तथा आरोपियों के विरूद्ध अपराध घटित करने का साक्ष्य पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button