कोरबा

बाल देखरेख संस्थाओं के  निवासरत बच्चों को कराया जा रहा है जगन्नाथ एवं कोणार्क दर्शन व भ्रमण , महापौर ,नेता प्रतिपक्ष ने दिखाई हरी झंडी, देखिए वीडियो

0 पार्षद पालूराम साहू, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा ,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रेणु प्रकाश उपस्थित रही

कोरबा, कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला बालक कल्याण एवं संरक्षण समिति जिला कोरबा  अजीत बसंत सर के निर्देशानुसार किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम के अनुक्रम में मिशन वात्सल्य एकीकृत बाल संरक्षण योजना महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत बच्चों को 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक जगन्नाथ तथा कोणार्क पूरी उड़ीसा का दर्शन व भ्रमण कराया जाएगा। जिसके अनुक्रम में बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत बच्चों के जगन्नाथ तथा कोणार्क पूरी उड़ीसा का दर्शन व भ्रमण करने हेतु तैयार किए दल को रवाना किया गया। उपरोक्त दर्शन व भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संस्था में निवासरत रहने वाले बच्चों को देश की कला संस्कृति एवं सांस्कृतिक धरोहर को जानने एवं समझने का अवसर प्राप्त होगा साथ ही केवल संस्था में ही रहने से बच्चों उत्पन होने वाली हीन भावना, अवसाद, कुंठित भावना इत्यादि से बच्चे बाहर आ सकेंगे तथा उनका सर्वांगीण विकास हो सकेगा। जिले के बाल देखरेख संस्थाओं के बच्चों का जगन्नाथ एवं कोणार्क दर्शन व भ्रमण कार्यक्रम दल को रवाना किए जाने के अवसर पर कार्यालय कलेक्टर परिसर में 22 दिसंबर  प्रातः 08.00 बजे मुख्य रूप से कोरबा नगर पालिक निगम महापौर  राजकिशोर प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष  , अध्यक्ष बाल कल्याण समिति  मनीष शर्मा, रामपुर वार्ड पार्षद  पालू राम साहू उपस्थित हुए जिनके द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर पूरी उड़ीसा हेतु रवाना किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति रेणु प्रकाश, जिला बाल संरक्षण अधिकारी दया दास महंत, संरक्षण अधिकारी संस्थागत देखरेख  रवि सिंह, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देखरेख  दीपमाला सिंह, स्रोत संस्था संचालक  डिक्सन मसीह, सुमति सामुदायिक विकास संस्था संचालिका  रुक्मणि नायर, बाल देखरेख संस्थाओं के अधीक्षक व अधिकारी कर्मचारी सहित बच्चे उपस्थित रहे।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button