कोरबा

बालको इंटक के सदस्यों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से किया सौजन्य भेंट

सौजन्य भेंट करते इंटर के पदाधिकारी

कोरब,प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल से उनके निवास पर बालको इंटक के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए सौजन्य मुलाकात किया। बालको इंटक परिवार के सदस्यों ने जयसिंह अग्रवाल के प्रति समय-समय पर संगठन को प्रदान किए जाने वाले सहयोग व मार्गदर्शन के लिए आभार जताया। सौजन्य भेट के समय बालको इंटक परिवार के मनोज अनंत, शैलेन्द्र, अरविन्द, मुकेश, संगीता, लता, संतोषी, सुमंत्रीन, गणपति, संजय, देवेन्द्र, नितीन, विमलेश, आर.के.नामदेव, तामेश, जयलाल सिंह और अनिल जाटवर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button