कोरबा

बारिश से मकान में घुस रहा गंदा पानी – नेता प्रतिपक्ष

नगर पालिका निगम के 67 वार्डों के लोगों की परेशानी बढ़ी

कोरबा,नगर पालिक निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने नगर निगम की तैयारी और दावों पर सवाल खड़े किये हैं श्री साहू ने कहा है कि कोरबा में मानसून की पहली बारिश से ही कोरबा के सभी 67 वार्डों में लोगों को परेशानी हुई है। कई स्थानों पर घर और दुकानों में गंदा पानी घुस गया जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं कई स्थानों एवं कॉलोनी व मुख्य मार्ग में भरी हुई नालियों और सीवर की गंदगी से लोगों को परेशान होना पड़ा है। श्री साहू ने बताया कि बरसात की पहली पानी से सड़कों पर पानी भर गया जिससे राहगीर घण्टों तक जाम में फंसे रहे। वहीं कामकाजी लोग समय पर कार्य स्थल नहीं पहुॅंच पाये। कोरबा के कई परिवार घर में पानी भर जाने से अपने जरुरत के सामानों को बाहर निकाल कर दूसरे सुरक्षित स्थान पर नहीं ले जा सके जिससे कई परिवार को भारी नुकसान एवं परेशानी उठाना पड़ा है। एक ओर निगम के अधिकारी और महापौर बरसात के पहले से ही क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र के नाली-नाला और पानी निकासी के साधनों को लेकर दावा किया गया कि निगम क्षेत्र में सब कुछ ठीक कर लिया गया है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button