बांकीमोंगरा नगरपालिका में कांग्रेस पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह का किया बहिष्कार

0 सांसद की तस्वीर नहीं लगाने और भेदभाव का लगाया आरोप
0 13 पार्षदों ने किया शपथ ग्रहण का बहिष्कार
कोरबा , कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के नवनिर्वाचित कांग्रेसी पार्षदों ने नगरीय निकाय के शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार कोरबा जिले में 2 मार्च को हुए नगरीय निकायों के शपथ ग्रहण समारोह में बांकीमोंगरा नगरपालिका में बड़ा विवाद सामने आया। कांग्रेस के नवनिर्वाचित सभी 13 पार्षदों ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर दिया।
उनका आरोप है कि कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की तस्वीर फ्लेक्स में नहीं लगाई गई। उन्होंने कहा कि पूरा कार्यक्रम भाजपामय हो गया है। नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि उन्हें कार्यक्रम में अपमानित महसूस हुआ।
बांकीमोंगरा नगरपालिका के पहले चुनाव में 30 वार्डों में से कांग्रेस के 13, भाजपा के 10 और 6 निर्दलीय पार्षद जीते हैं। विरोध के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने पार्षदों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे।
0 कांग्रेस पार्षदों का शपथ ग्रहण में शामिल न होना दुर्भाग्यपूर्ण-कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन
कार्यक्रम में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों का शपथ ग्रहण में शामिल न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण किसी एक पार्टी का नहीं होता। इसी कड़ी में जिले के अन्य निकायों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ। पाली में अध्यक्ष अजय जायसवाल, छुरी कला में अध्यक्ष पद्मिनी देवांगन और दीपका में अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने शपथ ली।