Blog

बस में लगी आग,सतरेंगा आये पर्यटक बाल-बाल बचे, देखें वीडियो

कोरबा, जिले के पर्यटन स्थल सतरेंगा में पिकनिक मनाने आए पर्यटक/ सैलानियों के बस में भीषण आग लग गई। धू-धू कर जली बस से ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।
बताया जा रहा है कि रतनपुर के बछाली खुर्द से चार यात्री बसों में लगभग 200 पर्यटक पिकनिक मनाने सतरेंगा पहुंचे थे। पिकनिक से वापस लौटते समय अजगरबहार गांव के पास पुष्पराज ट्रैवल्स की बस में भीषण आग लग गईम बस में सवार सभी यात्रियों को गांव वालों की मदद से सुरक्षित उतार लिया गया लेकिन बस की आग पर काबू नहीं पाया जा सका और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बस में आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button