कोरबा

बरपाली सहित अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया जा रहा है पोषण पखवाड़ा

कोरबा,महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बरपाली परियोजना अंतर्गत 184 आंगनबाड़ी केदो में पोषण पखवाड़ा का आयोजन 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा है। इस कड़ी में कोरबा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश के मार्गदर्शन में जिले भर में विशेष पोषण पखवाड़ा में प्रत्येक दिन विभिन्न थीम पर सेक्टर सुपरवाइजर के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केन्द्रों में समुदाय आधारित कार्यक्रम किये जा रहे हैं।बरपाली परियोजना के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में  कार्यक्रम आयोजित कर गर्भवती व शिशुवती महिलाओं,उनके पति, किशोरी बालिकाओं को पोषण सम्बन्धी जानकारी देने के साथ एनीमिया (रक्त की कमी) से निपटने के प्रति भी जानकारी दी गई।

गर्भवती माताओं के वजन मापन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण भी कराये गए। 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के खान-पान, देखभाल के बारे में जागरूक किया जा रहा है। बच्चों को हाथ धुलाई का महत्व और तरीके प्रदर्शित कर बताये गए। गर्भावस्था के दौरान देखभाल-पोषण की जानकारी देते हुए बच्चों के 2 वर्ष आयु होने तक 1000 दिवस की जानकारी दी गई। प्रत्येक दिन के आयोजन की पोषण ट्रैकर में एंट्री भी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है। पोषण पखवाड़ा 2025 बच्चे के जीवन के पहले 1,000 दिनों पर केंद्रित है, क्योंकि यह बच्चे के विकास के लिए बेहद अहम वक्त होता है।गर्भवती महिला जो खाना खाती है, स्वास्थ्य से जुड़ी जो सेवाएं उसे मिलती है, और इन अहम शुरुआती महीनों में उसे जो सलाह मिलती है, वह न केवल उसके बच्चे के शारीरिक स्वास्थ्य को आकार देता है, बल्कि उसके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को भी आकार देता है।
इस कार्यक्रम में गर्भवती शिशुवर्ती किशोरी बालिका ग्रामीण जन व जनप्रतिनिधि स्व सहायता समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं पोषण पखवाड़ा का कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश और परियोजना बरपाली श्रीमती कीर्ति जैन के निर्देशन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button