कोरबा

बच्चों में परीक्षा के तनाव को कम करने के मुद्दे पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

कोरबा, प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा से प्रेरित होकर भारत सरकार, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली बच्चों के साथ परीक्षाओं को जश्न मनाने के लिए हर साल परीक्षा पर्व मनाता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को परीक्षा से संबंधित तनाव से उबरने में सहायता करना, चिंता तथा परीक्षा के दबाव को कम करने के प्रयासों पर चर्चा करना है। परीक्षा पर्व का उद्देश्य परीक्षा के तनाव के प्रति बच्चों अभिभावकों और शिक्षकों के दृष्टिकोंण को बदलना और परीक्षा परिणाम से पहले उनकी चिंता को दूर करना है। परीक्षा पर्व अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में से जिला स्तरीय संवेदीकरण सह अभिमुखीकरण कार्यकम किया गया। कार्यकम का उद्देश्य स्कूल प्रबंधन समितियों, अभिभावक, शिक्षक संघ (PTA) के माध्यम से माता-पिता और शिक्षकों को संवेदनशील बनाना था जिसके परिपालन में कोरबा जिले में यह संवेदीकरण सह अभिमुखीकरण कार्यकम 09.02.2024 को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित किया गया। उपरोक्त कार्यकम सत्र अंतर्गत बच्चों में परीक्षा के तनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा नामांकित विशेषज्ञ पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रायपुर द्वारा चर्चा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित करने हेतु तथा अधिक से अधिक बच्चे इस कार्यकम से लाभान्वित हो इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
दिनांक 09.02.2024 को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित उपरोक्त कार्यशाला में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा नामांकित रिसोर्स पर्सन पूर्व अध्यक्ष छ.ग. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग श्रीमती शताब्दी सुबोध पांडे जी द्वारा कार्यक्रम की शुरुवात माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रेषित पत्र का वाचन कर किया गया। तत्पश्चात माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा परीक्षा के तनाव को कम करने हेतु कार्यशाला में उपस्थित प्राचार्य, व्यख्याता, शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षण समिति के सदस्य, माता-पिता, अभिभावक, बच्चें, उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी, समाज सेवी संगठन के पदाधिकारी एवम अन्य जनप्रतिनिधियों को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए 36 मंत्रों, परीक्षा के तनाव को कम करने हेतु तैयार किए मॉड्यूल, प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए टिप्स संबंधित वीडियो के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जानकारी प्रदान की गई।
आयोजित उपरोक्त कार्यशाला में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पूर्व सदस्य उमाभारती सराफ, दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर, जी.पी. भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी, गजेन्द्र देव सिंह जिला महिला एवम बाल विकास अधिकारी, दया दास महंत, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, स्वयं सेवी संगठन के पदाधिकारी, प्राचार्य, व्यख्याता, शिक्षक, शिक्षिका, स्कूल शिक्षण समिति के सदस्य, माता-पिता, अभिभावक, बच्चे, अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button