कोरबा

प्रभारी सीईओ इंदिरा भगत पर मेहरबानी, स्थानांतरण आदेश के बाद भी नहीं हुई भारमुक्त

0 रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने सात दिवस के भीतर कार्यमुक्त करने कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरबा, जनपद पंचायत कोरबा की प्रभारी सीईओ श्रीमती इंदिरा भगत पर खास मेहरबानी बनी हुई है। स्थानांतरण आदेश के बाद भी भारमुक्त नहीं किया गया है। जिसे लेकर रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अधिकारी को 7 दिवस के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल के लिए भारमुक्त करने की मांग की है ।

जनपद पंचायत कोरबा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती इंदिरा भगत (सहायक परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा (छ०ग०) का छ.ग. शासन रायपुर के आदेश दिनांक 6.03.2024 क्र./1311/आर-2741/2023/22-2 के तहत जनपद पंचायत मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा किया गया है। किन्तु उन्हें कार्यमुक्त ना कर जनपद पंचायत कोरबा का अस्थाई प्रभार सौंपा गया है। कोरबा एक आदिवासी जिला होने के कारण आदिवासी विभाग का मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदस्थ किये जाने का प्रावधान है, विभाग के अधिकारियों को अस्थाई प्रभार जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है, जो कि अनुचित है। ज्ञात रहे कि जनपद पंचायत कोरबा की सीईओ श्रीमती इंदिरा भगत से ब्लॉक से संबंधित जानकारी मांगे जाने पर भी प्रदान नही किया जाता रहा है। पूर्व में 15 वें वित्त राशि व जनपद विकास निधि की राशि का फर्जी प्रस्ताव अनुमोदन कर सदस्यों की जानकारी के बिना दलालनुमा लोगो के साथ मिलकर राशि को मनचाहे पंचायतो में विकास कार्य के नाम से लेकर अनैतिक कार्य की शिकायत भी सामने आ चुकी है। जिसे लेकर कलेक्टर को पत्र के माध्यम से विधायक श्री राठिया ने पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती इंदिरा भगत को 7 दिवस के भीतर कार्यमुक्त कर स्थानांतरित स्थल में भेजने की मांग की है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button