कोरबा

प्रगतिरत तालाबों के कार्य मानसून से पहले पूरा करें- महापौर

कोरबा, नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड 01 रामसागर तालाब वार्ड क्र-18 पथर्रीपारा तालाब, वार्ड क्र-33 रामपुर तालाब एवं वार्ड क 11 बनिया तालाब के विकास एवं संरक्षण कार्य हेतु 102.40 लाख की  अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण निधि से निगम को स्वीकृति मिली थी, इसमें वार्ड क्र.01, 18 एवं 33 के तालाबों के प्रगतिरत कार्य का निरीक्षण महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा किया गया। वार्ड वासियों ने बताया कि तालाब के विकास का कार्य यदि जल्द से जल्द पूरा कर लिया जावेगा तो वहाँ के लोगों को इसका उपयोग करते बनेगा। निरीक्षण के दौरान उपस्थित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि उपरोक्त तीनों तालाबों के बचे हुए कार्य शीघ्रता शीघ्र पूरा करें ताकि वहां के निवासियों को निस्तारी के लिए इसका लाभ मिल सके। कार्य के दौरान कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद के साथ मेयर इन काउंसिल के निर्माण विभाग के सदस्य संतोष राठौर, एम.आई.सी. सदस्य एवं वार्ड क्र. 33 के पार्षद पालूराम साहू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, सीमा उपाध्याय, सुनील निर्मलकर, आशाकर्ष, रमेश वर्मा, हर्षवर्धन, अनील साहू, कमलेश महंत, लाल चन्द्र साहू, अर्जुन नेताम, दिनेश जायसवाल, दीपक दास, ओमप्रकाश दुबे, विनोद तिवारी, बाल महाराज, आशीष कुमार, लक्की सिदार, मनीष नेताम, चिन्तामणी विश्वकर्मा, लव कर्ष, विनीत नेताम, विजय वैष्णव, रिंकु चन्द्रा, वेदराम विश्वकर्मा, सरस्वती सिदार, संतोषी सिदार आदि उपस्थित रहे।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button