कोरबा
पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने किया भाजपा प्रवेश

रायपुर : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद चुन्नीलाल साहू ने भाजपा प्रवेश किया है
बता दें कि चुन्नीलाल साहू अकलतरा विधानसभा के पूर्व विधायक थे. 2013 में अकलतरा विधानसभा से विधायक बने थे. उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने विधानसभा चुनाव में मिली हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. पूर्व विधायक के करीबी सूत्रों से पता चला हैं उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया है . बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा उन्हें भाजपा प्रवेश कराया गया है चुन्नीलाल साहू के साथ दर्जनों कार्यकर्ता भी भाजपा प्रवेश किया है






