कोरबा
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को दी पोला पर्व की शुभकामनाएं

कोरबा,पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबावासियों को पोला पर्व की हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई दी है। श्री अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि किसान भाईयों एवं कोरबा क्षेत्र के बहनों को पशुधन के प्रति कृतज्ञता एवं कृषि प्रधान संस्कृति के लोक पर्व पोला पिठोरा की हार्दिक शुभकामनाएं। पोला का यह पर्व कोरबावासियों के जीवन में खुशहाली एवं आनंद लाये और कोरबा के हर घर आंगन धन – धान्य एवं सुख समृद्धि से भर जाये।
पूर्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबावासियों के वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्ध, समृद्धि तथा दीर्घायु होने की कामना की है