कोरबा
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं

कोरबा, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरबावासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । श्री अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि 78वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम कामना करते हैं कि देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। श्री अग्रवाल ने कहा कि कई दशकों के संघर्ष व हजारों हजार बलिदानियों के बलिदान के बाद गुलामी की जंजीर टूटी और हमारा देश स्वतंत्र हुआ । स्वधीनता आंदोलन में अनगिनत भारतीयों ने शहादत और कुर्बानी दी। हम स्वाधीनता आंदोलन के सभी नायकों को नमन करते हैं ।
गर्व से लहराता तिरंगा बलिदानियों की याद दिलाता है । श्री अग्रवाल ने कहा कि आज हम सबको मिलजूलकर क्रांतिवीरों के योगदान को याद करने और उनके विजन पर चलने जरूरत है ।






