कोरबा

पिकनिक स्पॉट परसाखोला क्षेत्र में मिली लाश-जांच जारी

0 बालको थाना क्षेत्र की घटना

कोरबा, जिले के बालको थाना अंतर्गत परसखोला पिकनिक स्पॉट में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश मिली है। इसकी जानकारी मिलने उपरांत घटनास्थल पर बालको पुलिस पहुंच जांच कार्यवाही कर रही है।
कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाखोला पिकनिक स्पॉट में रोज की तरह ग्रामीण झरने में नहाने पहुंचे थे। जहां उन्होने एक युवक का शव पानी में संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद अन्य लोगों के साथ घटना की सुचना बालको पुलिस को दी गई। मृतक के शव से कुछ दूर पर उसके कपड़े, चश्मे, गाड़ी की चाबी के साथ अन्य सामान बरामद हुए है।
मृतक के पास से एक दस्तावेज मिला है, जिसमे उसका नाम विजय कुमार पिता ईश्वर सिंह, पता विजय नगर बताया जा रहा है। बहरहाल मौके पर पहुंच एएसआई चंद्रशेखर वैष्णव एवं आरक्षक संजीव सिंह (826) द्वारा शव के पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है । वहीं शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है, जिसके बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button