कोरबा

पाली में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप , अपराध दर्ज

कोरबा , तहसील कार्यालय, पाली में सहायक ग्रेड 03 के पद पर पदस्थ, हाउसिंग बोर्ड कालोनी केराझरिया ब्लॉक H-1 (06) थाना पाली निवासी के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट व युवती से छेड़छाड़ के मामले में गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया हैं। उसकी गिरफ्तारी शेष है जिसके लिए पुलिस प्रयासरत है। गिरफ्तारी के अभाव में पीड़ित परिवार भयभीत बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 31अक्टूबर को लिखित शिकायत दी जिस पर एफआईआर दर्ज कर उसके विरुद्ध गैर जमानती धाराओं 296, 333, 351(2), 74 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
इसी तरह बाबू की रिपोर्ट के आधार पर युवती के विरुद्ध भी धारा 296, 351(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button