कोरबा

पांच तहसीलदारों के प्रभार में किया गया फेरबदल

कोरबा ,  कलेक्टर अजीत वसंत ने विभागीय कामकाज में कसावट लाने के लिए तहसीलदारों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में बरपाली तहसीलदार राहुल पांडेय को कोरबा जिला कार्यालय में संलग्न किया गया है।
राजस्व प्रकरण में तेजी लाने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत ने 5 तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार बरपाली तहसीलदार राहुल पांडे को जिला कार्यालय में पदस्थ किया है। अभिजीत राजभानू को करतला के साथ बरपाली का अतिरिक्त तहसीलदार का प्रभार दिया गया है। लीलाधर ध्रुव को पसान से तबादला कर अजगरबहार तहसीलदार बनाया गया है। जिला कार्यालय में पदस्थ विरेन्द्र कुमार को पसान पदस्थ किया है। वही श्रीमती सविता सिदार को अजगरबाहर से कोरबा तहसील के नायब तहसीलदार बनाया गया है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button