कोरबा

पशुओं के गले में बांधी रेडियम पट्टी, सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात पुलिस की पहल

कोरबा, शहर की यातायात पुलिस मवेशियों को चलते होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए विशेष पहल कर रही है। सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम की पट्टी बांध रही है, ताकि पशुओं के साथ राहगीर भी सुरक्षित रहें। पशुओं के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में यातायात प्रभारी ने सड़कों पर घूम रहे मवेशियों के गले में रेडियम की पट्टी लगाई। यातायात  में पदस्थ ASI मनोज राठौर ने बताया कि


शहर में बेसहारा मवेशियों के चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बड़े वाहनों की चपेट में आकर जहां कई मवेशियों की जान जा चुकी है वहीं, कई दुपहिया और साइकिल सवार मवेशियों से टकराकर घायल हो चुके हैं। बेसहारा मवेशियों के सड़क किनारे या बीचोबीच बैठे रहने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे घुमंतू पशुओं के गले में रेडियम पट्टी लगाई गई ताकि वाहन चालक दूर से पशुओं को देखकर सावधान हो जाएं और दुर्घटना न हो।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button