परेड निरीक्षण के दौरान परेड निरीक्षण वाहन में राष्ट्रीय ध्वज लगा उल्टा एसपी ने नोटिस जारी कर दिए जांच के निर्देश





कोरबा, जिले में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के दौरान राष्ट्रीय ध्वज उलटा लगा दिखाई दिया। यह घटना सीएसईबी ग्राउंड की है। जहां SP-कलेक्टर की गाड़ी में लगा तिरंगे का केसरिया रंग सबसे नीचे और हरा रंग ऊपर दिख रहा था।
भारत के ध्वज संहिता के मुताबिक, तिरंगे को सही दिशा में और सम्मानपूर्वक फहराना अनिवार्य है। उल्टा ध्वज लगाना राष्ट्रीय अपमान की श्रेणी में आता है। एसपी ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जांच के आदेश दिए हैं।
सीएसईबी कोरबा पूर्व के फुटबॉल मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होना है जिसके लिए परेड और रिहर्सल किया जाता रहा। 13 अगस्त को परेड रिहर्सल का निरीक्षण कलेक्टर अजीत बसंत, जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा किया गया। उन्होंने परेड वाहन में सवार होकर सलामी गारद का अवलोकन किया।