परिवहन विभाग अनफिट वाहनों को कर रही है अनदेखा


0 आए दिन हो रही है दुर्घटना , जांच नहीं होने से वाहन मालिकों की हो रही हैं चांदी

0 अधिकारी फोन उठाना नहीं समझते मुनासिब, दफ्तर में नहीं मिलते अधिकारी
0 पुलिस व परिवहन विभाग लगातार कार्रवाई करने का दावा कर रहा है0 सड़कों पर फर्राटे भर रहे अनफिट वाहन
कोरबा, सड़कों पर अनफिट वाहन मौत बनकर दौड़ रही है। अनफिट वाहनों की तादाद दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। पुलिस व परिवहन विभाग लगातार कार्रवाई करने का दावा कर रहा है। लेकिन लंबे समय वाहनों की जांच नहीं हो पाई है। हजारों वाहन फिटनेस का मानक पूरा नहीं करते हैं। सड़कों पर दौड़ रही अनफिट वाहनों में सबसे ज्यादा संख्या ट्रैक्टर-ट्राल, निजी बस, मालवाहक की है। परिवहन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी सड़कों पर अनफिट वाहन धड़ल्ले से फर्राटे भर रहे है। अनफिट वाहनों के चलते जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। कइयों की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद सड़कों पर खटारा वाहन बेखौफ दौड़ रहे हैं।

0 सड़कों पर फर्राटे भर रहे अनफिट वाहन
कोरबा, सड़कों पर अनफिट वाहन मौत बनकर दौड़ रही है। अनफिट वाहनों की तादाद दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। पुलिस व परिवहन विभाग लगातार कार्रवाई करने का दावा कर रहा है। लेकिन लंबे समय वाहनों की जांच नहीं हो पाई है। हजारों वाहन फिटनेस का मानक पूरा नहीं करते हैं। सड़कों पर दौड़ रही अनफिट वाहनों में सबसे ज्यादा संख्या ट्रैक्टर-ट्राल, निजी बस, मालवाहक की है। परिवहन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी सड़कों पर अनफिट वाहन धड़ल्ले से फर्राटे भर रहे है। अनफिट वाहनों के चलते जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। कइयों की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद सड़कों पर खटारा वाहन बेखौफ दौड़ रहे हैं।
0 उपकरणों से जूझ रहा विभागः
अनफिट वाहनों की जांच नहीं होने के कारण वाहन मालिकों की चांदी हो गई है। वाहन मालिक बैखौफ सड़कों पर खटारा वाहनों को दौड़ा रहा है। कई वाहनों में एंटीगेटर लाइट है और न ही पीछे हिस्से में रेडियम पट्टी। कई वाहनों के नंबर भी गायब हैं।
इधर परिवहन विभाग फिटनसे उपकरणों से भी जूझता नजर आ रहा है। विभाग के पास पर्याप्त संख्या में रोलर ब्रेक टेस्टर, हेड लैंप टेस्टर, स्पीडोमीटर, स्पीड गवर्नर टेस्टर, स्मोक मीटर व अन्य उपकरण होना चाहिए।

लेकिन विभाग के पास अधिकतर उपकरण नहीं हैं। जिसके चलते वाहनों की जांच करने के लिए कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अनफिट वाहनों के बारे में जिला परिवहन अधिकारी से उसके मोबाइल नंबर क्रमांक 9981441262, 7974375945 पर जानकारी लेने का भी प्रयास किया गया लेकिन कई बार फोन लगाने के बाद भी परिवहन अधिकारी विवेक सिंहा द्वारा फोन नहीं उठाया गया इससे पहले भी और फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन परिवहन अधिकारी द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है

जिससे जानकारी नहीं मिल पाती है विभाग में पदस्थ संजय वस्त्रकार के मोबाइल नंबर क्रमांक 7987535148 पर संपर्क किया गया पर उन्होंने भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा फोन नहीं उठाने से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि परिवहन विभाग में किस तरह का खेल चल रहा है यहां केवल पैसा देकर काम कराया जाता है पैसा लेने में अधिकारी मस्त है इसलिए बाहर क्या हो रहा है इससे अधिकारी व कर्मचारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है