
रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के शुभ अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित भव्य राज्य अलंकरण समारोह में प्रदेश और देश को गौरवान्वित करने वाली 41 प्रतिभाओं और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रिमंडल के सदस्य, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद रहा।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए न्यूज 18 छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड अभिषेक शुक्ला को राज्य का सर्वोच्च पत्रकारिता सम्मान “चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पुरस्कार” प्रदान किया गया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 20 वर्षों से सक्रिय अभिषेक शुक्ला, न्यूज18 से पूर्व ईटीवी न्यूज, आईबीसी24 और बंसल न्यूज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। पत्रकारिता क्षेत्र में ही सोमेश पटेल और संदीप तिवारी को भी उल्लेखनीय पत्रकारिता कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।इसके अलावा “मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार” से भावना पांडेय को नवाजा गया।






