नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर यातायात पुलिस ने लगाया लॉक, देखिए वीडियो



0 किया जा रहा है चालान की कार्यवाही
0 कुछ दिन पूर्व वाहन चालकों से यातायात पुलिस ने की थी अपील
कोरबा , पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी के दिशा निर्देशन में सड़क दुर्घटना व जाम की स्थिति को रोकने के लिए यातायात पुलिस लगातार प्रयास कर रही है l नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ यातायात पुलिस ने वाहनों में लॉक लगाया l
अगर आप भी अपना दो पहिया या चार पहिया वाहन शहर में सड़क के किनारे कहीं भी खड़ा कर देते है तो सावधान हो जाएं। कोरबा यातायात पुलिस कहीं पर भी वाहन पार्क कर देने वालों पर सख्ती बरतनl शुरू कर दी है क्योंकि आपकी इस लापरवाही से न सिर्फ लोगों को परेशानी होती है बल्कि रोड जाम की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।
यातायात पुलिस में पदस्थ ASI मनोज राठौर के नेतृत्व में श्वेता नर्सिंग होम पावर हाउस रोड और टीपी नगर चौक पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इससे पहले भी चालकों को नो-पार्किंग में वाहन न खड़ा करने की हिदायत दी गई थी।
बावजूद इसके चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। इसके अलावा यातायात विभाग ने पावर हाउस रोड स्थित क्षेत्र में सड़क किनारे सामान फैलाकर रखने वाले दुकानदारों को भी समझाइश दी है। व्यस्त इलाका होने की वजह से इस क्षेत्र में दुकानों के सामने बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा किया जाता है मनोज राठौर ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी






