कोरबा

नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने सघन जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी लखन लाल को जीताने अपील की

कोरबा,नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बालको में सघन जनसंपर्क किया, नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने घर घर जाकर लोगों से मुलाकात कर भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन की समर्थन की अपील कर जनता से वोट मांगा |नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि 5 साल में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे से बरगलाया है तो वही दूसरी ओर राजस्व मंत्री और नगर निगम में महापौर से जनता परेशान है, बालको प्रबंधन की तानाशाही चरमसीमा को पार कर चुकी है, सड़क किनारे कही पर भी बालको द्वारा राखड डंप किया जाता है जिसके कारण आम लोगो का जीवन दुश्वार हो गया है, बालको के द्वारा कोरबा के लोगो को दरकिनार कर बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है जो कि सरासर गलत है, आए दिन बालको के द्वारा अघोषित चक्काजाम किया जा रहा है जिसके कारण आम जनता काफी परेशान है तो वही शहर के विधायक, राजस्व मंत्री को जनता के सुख दुख से कोई सरोकार नहीं है | श्री अग्रवाल ने कहा कि विगत 4 वर्षो से कोरबा नगर निगम की जनता महापौर और विधायक से त्रस्त है, कोरबा की सड़क जर्जर है, नालियां जाम है, अटल आवास की स्थिति अत्यंत दयनीय है, आने वाले चुनाव में कोरबा सहित पूरे प्रदेश में जनता भाजपा को वोट देकर मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाएगी |

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री मंदाकिनी त्रिपाठी जी, शक्ति केंद्र संयोजक श्री गुमान सिंह जी, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अर्चना रूनिझा जी, भाजपा बालको महामंत्री शैलेंद्र सिंह जी, व्यवसाई रमेश सोनी जी, शेखर वर्मा जी, जेपी सोनी जी, विजय सोनी जी, दीपाली विश्वास जी, मालती वर्मा जी, अभिजीत त्रिपाठी जी, अनीता सोनी जी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें |


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button