कोरबा

नियम विरुद्ध फर्जी प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगा एक प्रदूषण जांच केंद्र पर कार्यवाही की मांग

कोरबा ,जानकारी अनुसार केंद्रीय मोटर यान नियम विरुद्ध फर्जी प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने वाले एक प्रदूषण जांच केंद्र कोरबा के विरुद्ध कानूनी एवं दंडात्मक कार्यवाही करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन ने जिलाधीश कोरबा सहित उच्च विभागीय अधिकारियों को पत्र लिख तत्काल कार्यवाही की मांग करी हैं।
बताया जा रहा हैं की आपराधिक प्रकरण में सिविल लाइन थाने में जप्त किए गए और अब तक थाने में खड़े वाहन स्कॉर्पियो का बिना भौतिक सत्यापन प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने वाले प्रदूषण जांच केंद्र के संचालक के विरुद्ध हुई शिकायत पर की गई विभागीय जांच और विवेचना में शिकायत को सही पाया गया है। जांच उपरांत प्रदूषण जांच केंद्र के संचालक का अभिकथन में प्रमाण पत्र जारी करना स्वीकार किया गया है। जिसमें जांच अधिकारी परिवहन विभाग कोरबा ने अपनी जांच रिपोर्ट में प्रमाण पत्र को विधि विरुद्ध माना है और इसके लिए कानूनी कार्यवाही करने के लिए परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन, अवर सचिव परिवहन विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने भी आदेश पत्र जारी किया है।
उक्त मामले में अब तक कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके लिए उक्त अपराधिक प्रकरण में संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ने संबंधित समस्त विभाग के अधिकारियों को पत्र लिख उचित कार्यवाही की मांग की है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button