कोरबा

नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल के बच्चो ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

कोरबा,सत्र 2024-25 में सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में ग्राम खरहरकुड़ा मड़वारानी में संचालित सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल के बच्चो ने आस पास के पूरे क्षेत्र में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने परिजनो एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा बारहवीं से छात्रा कु.मोही सुल्तानिया ने 95.8 प्रतिशत अंक से प्रथम स्थान, छात्र प्रियांश कुमार ने 94.8 प्रतिशत अंक से द्वितीय स्थान एवं छात्र आर्यन महोबिया ने 89.8 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र में नया किर्तीमान रचते हुये क्षेत्र का गौरव बढ़ाया वही कक्षा 10वीं से छात्रा कु.हिमांशी कंवर ने 81.6 प्रतिशत अंक से प्रथम स्थान, छात्र राहुल निर्मलकर ने 81.2 प्रतिशत अंक से द्वितीय स्थान एवं छात्रा रागिनी कंवर ने 80.8 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त कर नाम रौशन किया है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश साहू जी ने बताया कि इस सत्र 12वीं के छात्रो ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है वहीं कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। इस पर विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डाॅ.राजकुमार अग्रवाल जी ने सभी छात्रो को शुभकामनाएॅ देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यालय का उद्देश्य सभी बच्चो को अंग्रेजी माध्यम में उन्नत शिक्षा प्रदान करना है ताकि एक बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सभी बच्चे समाज को एक नयी धारा से जोड़ते हुये राष्ट्र विकास में अपना योगदान दे। साथ ही बच्चो के इस सफलता के पीछे उनके अभिभावको एवं शिक्षको के परिश्रम की सराहना करते हुये बधाई दी।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button