नहर में गिरी कार , घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, उपचार जारी


कोरबा , कुसमुंडा मार्ग में आये दिन हादसे होते आ रहे है जिसका कारण ओवर स्पीड को माना जा सकता है । उसके बाद भी लोग वाहनों को तेज गति चलाने से बाज नही आ रहे है । ताजा मामला ये है कि कुसमुंडा से कोरबा जाते समय बरमपुर के नहर में एक कार सी जी 12 आर बी 8165 गिर गई इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी कि वाहन चालक तेज गति से वाहन को चला रहा था । जिसके कारण वाहन से उसका नियंत्रण खो दिया और कार सीधे नहर में छलांग लगा दी ।
इस घटना के बाद कुछ लोगो ने कार में सवार लोगो को नहर से निकालने में मदद की ओर उन लोगो को अस्पताल लेकर चले गए घटना की जानकारी सर्वमंगला पुलिस को दे दी गई है । पुलिस मामले में और जानकारी एकत्रित कर रही है । घटना का कारण ओवर स्पीड को बताया जा रहा है । ब्रेकर नही होने के कारण वाहन चालक मोड़ होने के बावजूद भी वाहनों की गति को कम नही करते जिसके कारण कभी कभी दोपहिया वाहनों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है । सर्वमंगला मोड़ बरमपुर और कुसमुंडा के दो स्थानों में स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता महसूस की जा रही है ।






