नमः आयोजन समिति की ओर से सामूहिक महा रुद्राभिषेक मां सर्वमंगला मंदिर के दरबार में हुआ आयोजन



कोरबा,सावन का महीना भगवान शिव को काफी प्रिय है यही वजह है कि इस महीने को भगवान शिव के विशेष आराधना के रूप में मनाया जाता है. सावन के पवित्र माह के दौरान भगवान शिव से जुड़े कई तरह के धार्मिक आयोजन संपन्न होते हैं.


इसी कड़ी में सोमवार को हसदेव नदी के तट पर विराजी माँ सर्वमंगला मंदिर के दरबार में नमः आयोजन समिति की ओर से सामूहिक महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया इस आयोजन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जिनके द्वारा 108 पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा था. सुबह 11:00 से शुरू हुआ यह धार्मिक अनुष्ठान दोपहर 2:00 बजे तक चला, इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का प्रसाद ग्रहण किया. इस आयोजन में मुख्य रूप से नमन पांडे, मयंक पांडे और कान्हा अग्रवाल ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई