नगर निगम क्षेत्र में पानी न आने पर हलाकान हो रहे बस्तीवासी

0 नगर निगम के नलों में नहीं आ रहा पानी
कोरबा, जिलान्तर्गत दर्री क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 44 स्थित प्रेम नगर में पिछले 15 दिनों से नगर निगम के पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वे बस्ती में स्थित एक हैंड पंप के पानी से अपनी रोजमर्रा की जरूरत को पूरा कर रहे हैं।
बस्ती वासियों ने बताया कि 15 दिन पूर्व कोहाडिया के पास मुख्य पाइप लाइन में समस्या आ गई थी इसके बाद से बस्ती में पानी की सप्लाई लगभग बंद हो गई है। लोगों ने बताया कि कई बार मौखिक शिकायत करने के बाद भी पानी की समस्या का समाधान संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है।
इस मामले में नगर निगम के अधिकारी का कहना हैं की इस मामले की उन्हें जानकारी नहीं हैं, लेकिन अगर कुछ समस्या है तो कल सुबह ही इसे दुरुस्त कर कर पानी की सप्लाई निर्बाध रूप से बस्ती में चालू की जाएगी।






