कोरबा

नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण शिविर पखवाड़ा का आयोजन

कोरबा ,जिले के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जहां वार्डवार शिविरों का आयोजन कर समस्याओं का निदान किया जा रहा है। आज नगर पालिक निगम क्षेत्रान्तर्गत सात वार्डों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड क्र.10, 14, 24, 28, 35, 43 एवं वार्ड क्रमांक 54 में शिविर लगाया गया। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगई सहित अन्य अधिकारियों द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में नागरिकों की समस्याओं को हल करने आयुक्त नगर निगम, विभागीय अधिकारियों, नगर पालिका और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को समुचित इंतजाम के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वार्डों में आयोजित शिविरों में महापौर, अध्यक्ष, वार्ड पार्षद सहित अन्य जन प्रतिनिधियों से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिससे शिविर में आने वाले ल ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभांवित किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविर का उद्देश्य समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जन सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है। उन्होंने वार्डवार आयोजित होने वाले शिविरों में प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि वार्डवार शिविरों के आयोजन से स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का त्वरित निदान होगा और नागरिकों को जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से होने से सरकार के प्रति लोगों में भरोसा भी बढ़ेगा।
जिले के नगरीय निकायों में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में स्थानीय रहवासियों द्वारा नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण
जलापूर्ति, लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों व गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट्स सुधार जैसी अनेक समस्याएं के आवेदन प्राप्त हुए। जिसका शीघ्रता से निराकरण किया जाएगा।

0 आमजनों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की दी जा रही जानकारी

नगरीय निकायों में आयोजित शिविरों में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित जनमन पत्रिका सहित अन्य ब्रोसर पाम्पलेट का वितरण कर छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आमजनों से आग्रह किया गया।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button