नए साल में अमन उत्सव मेला में घूमने का सुनहरा अवसर एंट्री और पार्किंग फ्री और झूले पर आकर्षक छूट, कोरबावासी ले रहे हैं झूले का आनंद



कोरबा , बुधवारी बाजार सर्कस मैदान पर अमन उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है नव वर्ष के अवसर पर कोरबावासियों के लिए एक विशेष सौगात अमन उत्सव मेला द्वारा दिया जा रहा हैं जिसमें एंट्री पार्किंग और झूले पर आकर्षक छूट दिया जा रहा है मध्यम वर्ग के लोगों को भी विशेष छूट अमन उत्सव मेला द्वारा दिया जा रहा है जिले के बुधवारी बाजार महाराणा प्रताप चौक सर्कस मैदान में लगा अमन उत्सव मेला आपके घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह हो सकता है. इस मेले में एंट्री पूरी तरह फ्री रखी गई है. इतना ही नहीं बल्कि बाइक स्टैंड भी फ्री रखी गई है बच्चों के पसंदीदा झूलों पर छूट दी जा रही है. इससे बच्चों के झूले में लोगों का पैसा भी कम खर्च हो रहा है. यह मेला हर वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.
अमन उत्सव मेला में बच्चों और परिवारों के लोगों के मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर एक आधुनिक और पारंपरिक झूलों की व्यवस्था की गई है. ड्रैगन झूला, ब्रेक डांस, टॉय ट्रेन, मिकी माउस झूला, जायंट व्हील और बच्चों के लिए छोटे-छोटे झूले खास आकर्षण बने हुए हैं. इन झूलों पर सवार होकर बच्चे जहां रोमांच और उत्साह से भर उठते हैं वहीं अभिभावक भी अपने बचपन की यादों में खोते नजर आ रहे हैं. मेले में झूलों के साथ-साथ फास्ट फूड और खान-पान की दर्जनों दुकानें भी सजी हुई हैं. चाउमीन, मोमोज, बर्गर, पिज्जा, चाट, आइसक्रीम और मिठाइयों की खुशबू मेले के माहौल को और भी रंगीन बना रही है. इसके अलावा बच्चों के लिए खिलौनों, गुब्बारों, सजावटी सामान और घरेलू उपयोग की वस्तुओं के कई स्टॉल लगाए गए हैं, जहां लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.यह मेला हर वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.
मेले संचालक अमन उर्फ नियाज़ मंसूरी ने कहा कि नववर्ष पर कहीं दूर बाहर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोरबा अमन उत्सव मेला में ही भरपूर मनोरंजन की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि एंट्री फ्री होना इस मेले की सबसे बड़ी खासियत है, जिससे आम लोग भी बिना किसी अतिरिक्त खर्च के परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं.






