छत्तीसगढ़दुनिया

नई सरकार 13 को लेगी शपथ,11 को विधायक दल की बैठक में नेता का होगा चुनाव

नई दिल्ली/रायपुर, छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार का गठन और मुख्यमंत्री का चयन के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक 10 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगे। सोमवार 11 दिसंबर को राजधानी रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। भाजपा संसदीय बोर्ड द्वारा तय किए गए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव किया जाएगा।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की नई सरकार का शपथ ​ग्रहण समारोह होगा। शपथ ​ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश प्रभारी सहित दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ-साथ केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी, जलमार्ग एवं आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक,भविष्य की राजनीति को ध्यान में रखते हुए पार्टी किसी आदिवासी या ओबीसी समुदाय के नेता को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। राज्य के आदिवासी नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, ओबीसी नेता एवं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का नाम मुख्यमंत्री की रेस में शामिल हैं।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button