कोरबा
दो ट्रकों के बीच हुई भिड़ंत

कोरबा जिले में दीपका थानांतर्गत जबरदस्त सडक़ हादसा हुआ है। तिवरता पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों में आमने-सामने जबरदस्त भिडंत हो गयी। हादसे के बाद दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि हादसे का सुखद पहलु यह रह, कि इसमें किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है, हालांकि हादसे के बाद मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को बहाल करवाया। हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है, इस बात का पता नहीं चल सका है।






