कोरबा

दोस्त ने दोस्त के ऊपर किया धारदार हथियार से प्राण घातक हमला ,बालको पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा , आपसी विवाद को लेकर दो दोस्त एक दूसरे के जान के दुश्मन बन गए और एक दोस्त ने अपने ही दोस्त के ऊपर धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर दिया बालको पुलिस इस मामले में एक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है जानकारी के अनुसार कोरबा जिले में बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत डबरीपारा में दो दोस्तों में आपसी विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि जानलेवा हमला तक जा पहुंचा। टिकेश्वर यादव और संतोष साहू नामक डबरीपारा निवासी आपस में मित्र बताये जा रहे हैं। जो आपस में बैठकर किसी मादक द्रव्य का सेवन कर रहे थे। बताया जा रहा हैं की इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच-विवाद उत्पन्न हो गया। इसी बीच कथित आरोपी संतोष साहू ने क्रोध के आवेश में आकर धारदार हथियार से प्रार्थी टिकेश्वर यादव के ऊपर वार कर दिया। जिससे उसकी कलाई की नस कट गई, वहीं पूरे मामले में प्रार्थी टिकेश्वर यादव ने बालको थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रार्थी की शिकायत के बाद कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मंजूषा पांडेय द्वारा कथित आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बालकोनगर निरीक्षक मंजुषा पांडेय, सउनि नीलम केरकेट्टा, सउनि सुकलाल सिदार, सउनि परवीन लाल, कृष्ण मरावी, अनिल साहू, सुजीत कुरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button