कोरबा
दुर्व्यवहार कर किसानों से पैसे मांगने आरोप लगा फड़ प्रभारी पर उचित कार्यवाही की मांग, विधायक फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरबा, जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तिलकेजा के फड़ प्रभारी पर किसानों ने दुर्व्यवहार व पैसे की मांग करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में स्थानीय विधायक फूलसिंह राठिया ने किसानों की शिकायत पर उचित जांच कार्यवाही करने की मांग को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है।
उक्त पत्र में विधायक श्री राठिया ने उल्लेख किया है कि 9 जनवरी को ग्राम तिलकेजा, पताढ़ी, धवईभाठा के किसानों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई कि फड़ प्रभारी के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार व पैसे की मांग की जाती है। जिस पर तत्काल उचित जांच कर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है। पत्र के साथ शिकायत की प्रतिलिपि भी कलेक्टर को प्रेषित की गई है।