ब्रेकिंग न्यूज़ – दुकान की खरीदारी करने निकला व्यवसाय लापता, कुसमुंडा पुलिस को दी जानकारी

कोरबा,गेवरा बस्ती कुसमुंडा का एक व्यवसाय अपनी दुकान की खरीदारी के लिए 30 सितम्बर दिन शनिवार की शाम 5:00 बजे कोरबा के लिए निकले थे, लेकिन फिर वे वापस नहीं लौटे । देर रात तक जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो परेशान परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी ।
मिली जानकारी के मुताबिक गेवरा बस्ती कुसमुंडा में 65 वर्षीय अशोक जायसवाल शिवम इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का संचालन करते हैं । परिजनों ने बताया कि अपनी दुकान की खरीदारी के लिए वे शनिवार की शाम 5:00 बजे अपनी i10 कार CG12..1618 (सुनहरा रंग) से कोरबा के लिए निकले थे यहां कुछ दुकानों में उन्होंने खरीदारी की लेकिन इसके बाद कर समेत वह रहस्य में ढंग से लापता हो गए ।
अशोक जायसवाल के भतीजे राहुल जायसवाल ने बताया कि जब देर रात तक भी नहीं लौटे तो किसी अनहोनी की आशंका से परिवार के लोग हलकान हो गए । पहले उन्होंने कोरबा के उन होलसेल दुकानदारों से संपर्क किया जहां से वे अक्सर खरीदारी किया करते थे। तब किसी दुकानदार ने कहा कि वे आए थे तो किसी ने कहा नहीं आए थे। इसके बाद उन्होंने उनकी गुमशुदगी की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी ।