कोरबा

दीपका में किराना व्यापारी ने मकान में छिपाकर रखा था 30 लाख का फटाखा, 2 अन्य लोगों के ठिकाने से जब्त हुए पटाखे, विस्फोटक अधिनियम के तहत की कार्यवाही

0 3 लोगों से जब्त हुआ तैंतीस लाख रुपए का फटाका, दीपका पुलिस को मिली सफलता

कोरबा, जिले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के प्रभार लेने के बाद पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी में दीपिका पुलिस ने तीन लोगों के ठिकाने से 33 लख रुपए का फटक जप्त करने की बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों/अवैध विस्फोटक पदार्थ पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री राबिंसन गुरिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी दीपका अश्वनी राठौर के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01/11/2023 को अवैध फटाका भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस को सुचना प्राप्त हुआ था कि कटघोरा रोड दीपका के रिहायसी इलाके में निवासरत किराना व्यापारी महेश अग्रवाल द्वारा फटाके का अवैध भण्डारण करके रखा है जो जन सामान्य के लिए संकटापन्न है। सूचना के आधार पर दिक्कत होना प्रभारी अश्वनी राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए कटघोरा रोड दीपका आरोपी के दुकान सह मकान से 30 लाख रुपए कीमती के अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न फटाका 60 अलग-अलग में कार्टून बरामद किया गया। इसी तरह कटघोरा रोड दीपका के शुभम् अग्रवाल व ताराचंद अग्रवाल से भी 06 कार्टून पटाखा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई गई। इस तरह कुल 66 कार्टून फटाका कीमती लगभग 33 लाख रुपए जप्त कर धारा 286 भादवि व 9(बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना दीपका के सउनि परमेश्वर राठौर अश्वनी निरंकारी,खगेश राठौर , प्र .आरक्षक रामरतन टंडन , आर जगजीवन कँवर ,इसदौर एक्का , संजू श्रीवास , विनोद रात्रे महिला आर. दीपा साहू , संतोषी खूँटे शामिल रहे।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button