कोरबा
दिपावली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन समारोह कल


0 नोनबिर्रा (करतला) के सालिहाभाटा जलाशय के पास होगा अयोजन
कोरबा ,प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन, इकाई करतला-बरपाली द्वारा पत्रकार सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 25 दिसंबर दिन बुधवार को सालिहाभाटा जलाशय नोनबिर्रा में किया जा रहा है। इस आयोजन के प्रीतिभोज में शामिल होने का आग्रह यूनियन के अध्यक्ष लखन गोस्वामी सहित सभी संगठन के सदस्यों ने पत्रकार साथी एवं निमंत्रित अतिथियों को कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया हैं।