कोरबा

तीन माह का राशन एक साथ देने के बाद भी श्यामबाबा स्व सहायता समूह के द्वारा दिया जा रहा है एक माह का राशन, उपभोक्ताओं में आक्रोश

0 संचालक की मनमानी उपभोक्ता हो रहे परेशान
कोरबा, 1 जून से चावल उत्सव मनाया जा रहा है। इसके लिए विगत माह आदेश भी जारी किया गया है कि जून, जुलाई व अगस्त 3 माह का राशन एक साथ कार्ड धारियों को दिया जाएगा, आदेश तो जारी कर दिया गया लेकिन कोरबा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 रामसागरपारा  में संचालित श्याम बाबा स्व सहायता समूह के आईडी क्रमांक 551001001 में 3 माह के बजाय केवल एक माह का राशन दिया जा रहा है जिससे उपभोक्ता काफी चिंतित और परेशान हैं इस क्षेत्र के कार्डधारियों में काफी आक्रोश है कार्ड धारी का कहना है कि संचालक द्वारा मनमानी किया जा रहा हैं जब चाहे तब दुकान का शटर भी बंद कर दिया जा रहा है जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि एक जून से चावल उत्सव मनाया जा रहा है लेकिन यहउत्सव केवल नाम मात्र के लिए है क्योंकि सरकार के आदेशों का पालन कुछ संचालकों द्वारा किया जा रहे हैं बताया जा रहा है श्याम बाबा स्व सहायता समूह भले ही किसी और के नाम पर है लेकिन इसका संचालन नरेश अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा है कई बार शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा करवाई नहीं किया गया है जिसका फायदा श्री अग्रवाल द्वारा उठाया जा रहा है एक माह के राशन के संबंध पर नरेश अग्रवाल के मोबाइल नंबर 9827473001 में संपर्क किया गया लेकिन श्री अग्रवाल ने फोन उठाना उचित नहीं समझा इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि श्री अग्रवाल कितने गंभीर हैं सरकार द्वारा राशन लेने के लिए नए-नए नियम लागू कर रहे हैं लेकिन आदेश जारी करने के बाद नियम में बदलाव करने से अब अंगूठे से नहीं, बल्कि मोबाइल में ओटीपी आने से ही राशन मिलेगा। तीन माह के लिए छह बार ओटीपी आने पर ही हितग्राही राशन के हकदार होंगे। एक हितग्राहियों को राशन लेने के लिए घंटा समय लग रहे हैं ऐसे में एक माह का राशन लेने के लिए हितग्राहियों को कितना मशक्कत करना पड़ रहा है इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं

0 लगा रहा आधे घंटे का समय
बता दें कि 1 जून से तीन माह का बरसात समय का एक साथ एक मुश्त राशन देने शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है, लेकिन जिले में गिने-चुने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों विक्रेता द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है। दरअसल, तीन माह का राशन वितरण के लिए एक कार्ड धारी को 20 से 30 मिनट का समय लग रहा है। पुरानी ई-पॉश मशीन में अंगूठा का विकल्प समाप्त होने से ओटीपी से राशन वितरण होगा।
0 ओटीपी आने पर ही राशन के हकदार
एक राशन कार्ड धारी को तीन माह के राशन के लिए उनके मोबाइल में 6 बार ओटीपी आने पर ही वे तीन माह के राशन के हकदार हो रहे हैं। कई बार सर्वर समस्या आने पर 6 की जगह सात बार ओटीपी आने पर ही तीन माह का राशन सबमिट हो रहा है। पूर्व में अंगूठा लगाने पर ही तत्काल 1 मिनट के अंदर हितग्राही को एक माह का राशन प्राप्त हो जाता था। लेकिन, नियम में बदलाव से अंगूठा प्रक्रिया बंद होने से मोबाइल में ओटीपी आने पर ही राशन उनके नाम पर जारी हो रहा है और एक हितग्राही के पीछे विक्रेता को 20 से 30 मिनट का समय लग रहा है।

0 नई ई-पॉश मशीन से राशन वितरण में होगी आसानी
कुछ विक्रेताओं ने बताया कि आगामी 20 जून के आस-पास नया ई-पॉश मशीन विक्रेताओं को शासन की ओर से प्रदान किया जाएगा। उसके बाद राशन वितरण करने में विक्रेताओं को आसानी होगी। उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक नए ई-पॉ मशीन किसी भी विक्रेताओं के पास नहीं आई है।
0 राशन का भंडारण करना बन गई चुनौती
जिन उचित मूल्य की दुकानों में 700 व उससे अधिक राशनकार्डधारी हैं, वहां तीन माह का एक साथ राशन का भंडारण करना चुनौती है। दरअसल, जगह के अभाव होने पर वे तीन माह का राशन एक साथ भंडारण नहीं करवा पा रहे हैं तो कुछ स्थानों पर दो माह का ही राशन का भंडारण हुआ है। ऐसे में तीन माह का राशन वितरण कैसे करें, इसे लेकर विक्रेता भी असमंजस में है।
आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराना जरूरी:
जिला खाद्य अधिकारी ने कहा कि जिनका आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा, उन्हें पहले लिंक करवाना पड़ेगा, तभी उन्हें ओटीपी आने पर ही राशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि 20 तारीख को नई ई-पॉश मशीन भी विक्रेताओं के पास पहुंच जाएगी। जहां जगह का अभाव है। वहां राशन वितरण करते ही तुरंत वहां भंडारण भी करवा दिया जाएगा।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button