Blog

ढेगुरनाला में मिला अज्ञात शव-रेस्क्यू ऑपरेशन होगा आज सुबह

कोरबा  जानकारी के अनुसार कल शाम करीब 6 बजे सिविल लाइन रामपुर थाना पुलिस को डायल 112 से सूचना मिली कि सतनाम नगर रिसदी के ढेगुरनाला में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा। शव ढेगुरनाला में लगभग 150 फीट गहरी खाई में पड़ा हुआ मिला। रात हो जाने और घटनास्थल तक पहुंचने का कोई स्पष्ट रास्ता न होने के कारण शव को तुरंत निकालना संभव नहीं हो पाया। पुलिस ने बताया कि यह स्थान राखड़ डंपिंग एरिया होने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान राखड़ के धंसने से जानमाल का खतरा हो सकता था।
पुलिस ने शव को सुरक्षित रखने के लिए मौके पर उचित बल तैनात कर दिया है। शव को खाई से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ बल प्रदान करने हेतु सेनानी कोरबा को सूचित किया गया है। इसके अतिरिक्त, शव वाहन और स्वीपर उपलब्ध कराने हेतु आयुक्त कोरबा को और फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल टीम कोरबा को भी सूचना दे दी गई है।
आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की जांच और शव निकालने की कार्यवाही की जाएगी।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button