ढाई माह बीत जानें के बाद भी आरोपी बाइक चालक पुलिस पकड़ से दूर, ग्रामीणों में आक्रोश

0 आरोपी को पकड़ने में पुलिस की छूट रहे पसीना ,क्योंकि आरोपी राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति के हैं पुत्र
0 कोरकोमा – बताती मार्ग में हुआ था हादसा, पीड़ित परिवार को नहीं मिल रहा है न्याय
कोरबा, जिले के कोरकोमा-बताती मार्ग में दोपहिया वाहन ठोकर से एक युवक की मृत्यु लगभग ढाई माह पहले हो गई थी। उक्त हादसे के बाद कथित आरोपी वाहन चालक बाइक छोड़ फरार हो गया था। घटना को लगभग ढाई माह बीत गया, लेकिन पुलिस की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी। वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस के पसीने छूट रही है इसकी वजह दुर्घटनाकारित बाइक के पंजीकृत स्वामी को बताया जा रहा है, जो एक राजनैतिक दल से जुड़े व्यक्ति का पुत्र है। पुलिस की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है।
नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने कहा हैं की मामला संज्ञान में आने पर रजगामार पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।