कोरबा

ड्रीम इंडिया स्कूल में डांडिया उत्सव आयोजितःअभिभावक और शिक्षकों ने एक साथ किया गरबा

0 अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर लिया हस्सा, मटका डेकोरेशन का आयोजन भी

कोरबा, पीजी कॉलेज के सामने स्थित कोसाबाड़ी मार्ग में संचालित ड्रीम इंडिया स्कूल में शनिवार को नवरात्रि महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने भी डांडिया रास में भाग लिया।

रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे छात्रों और उनके परिजन गुजराती गानों की धुनों पर जमकर गरबा किया, जिसमे स्कूल की टीचरों ने भी प्रतिभाग किया।

वही बच्चों ने मटका डेकोरेशन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया प्रथम और द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को भी स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया  स्कूल की प्राचार्य श्वेता पाठक ने बताया कि छात्रों के बीच सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए कई आयोजन हुए। स्कूलों में गरबा और डांडिया भी किया गया। शिक्षिकों का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं में निखार आता है। कार्यक्रम स्कूल के शिक्षिक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।


इस दौरान बच्चों के अलावा शिक्षिकाएं और अभिभावक ने डांडिया नृत्य पेश किया। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर श्वेता पाठक सुनीता, परमिता देवांगन, रूपा शर्मा ,प्रियंका , मुस्कान सिंह, नीते ,संध्या महंत, परवीन अली, अनामिका सुमित मौजूद थीं।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button