कोरबा
डीजल चोरी के आरोप में पकड़ा तीन कर्मी को

कोरबा ,सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा गेवरा परियोजना में सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम ने वाटर टैंकर से डीजल चोरी करने के आरोप में तीन कर्मियों को पकड़ा।
बताया जा रहा हैं की तीन जेरीकेन में से दो में 45 लीटर डीजल मिला। एक जेरीकेन खाली पाया गया। मामले को दीपका पुलिस को सौंप दिया गया है। एएसआई जितेश सिंह ने बताया कि सीआईएसएफ की ओर से डीजल चोरी के बारे में लिखित शिकायत मिली है। जांच के साथ हम इस मामले में अगली कार्यवाही करेंगे।






