डीजल चोरी करने के आरोप में 3 गिरफ्तार

कोरबा , कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के एसईसीएल दीपका खदान में खड़ी पीसी वाहन से डीजल चोरी कर भागने के आरोप में तीन व्यक्तियो को सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ा है। उनके वाहन में लोड ड्रम में भरा 50 लीटर डीजल जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल दीपका परियोजना में दिनेश पासवान नामक व्यक्ति सुरक्षा सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ है। 27 मई की सुबह लगभग 6.15 बजे वह सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम के साथ एलके 2 पंप साइड के पास निरीक्षण के लिए गए थे। आरोप लगाते हुए बताया गया हैं की जहां खड़ी पीसी वाहन मशीन 10180 से एक अन्य वाहन में डीजल चोरी कर भाग रहे 3 व्यक्ति को टीम ने पकड़ा। उनके कैंपर वाहन में 200 लीटर का ड्रम रखा हुआ था। जिसमें 50 लीटर डीजल का भरा हुआ था। मामला पुलिस के सुपुर्द किया गया है। दिनेश पासवान की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।






