कोरबा
ट्रक और बाइक में टक्कर, बाइक सवार की मौत

कोरबा, एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट कुसमुंडा कोयला खदान जाने के लिए अलसुबह ओमप्रकाश एक्का नामक व्यक्ति घर से निकले। लेकिन वे मंजिल तक पहुंच नहीं पाए। रास्ते में ही तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने अभागे ओम प्रकाश को अपनी चपेट में ले लिया और उनकी जान चली गयी। निजी कंपनी में कार्यरत ओम प्रकाश के मृत्यु की खबर उसके रापाखर्रा स्थित निवास पर परिजनों को पुलिस द्वारा पहुंचा दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है






