टीपी नगर कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित

कोरबा,टी पी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में कोरबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थुलाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
बैठक में कोरबा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष राठौर ने संचालन करते हुए कहा कि कोरबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत टी पी नगर एवं बुधवारी मंडल, सीतामणी एवं मुड़ापार मंडल तथा निहारिका एवं मानिकपुर मंडल कांग्रेस का गठन किया जाना चाहिए । इन तीनों मंडल में मंडल अध्यक्ष की नियुक्त कर उन्हें कार्यकारिणी तैयार करने के लिए नियुक्त किया जाना चाहिए जिससे संगठन को और भी मजबूत बनाने मंे मदद मिलेगा ।
इस अवसर पर नत्थुलाल यादव ने कहा कि कांग्रेस संगठन के सृजन और मजबूती के लिए शीघ्र ही जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी तैयार किया जावेगा जिसमें कोरबा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अवसर मिलेगा साथ ही कोरबा ब्लॉक कांग्रेस के अंतर्गत तीन मंडल कांग्रेस का गठन किया जावेगा जो कि कांग्रेस संगठन के मजबूती में रीढ़ की हड्डी साबित होगी ।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्षद मुकेश राठौर ने कहा कि पार्टी के सिद्धांतों और विचारधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए तभी कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगा ।
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे अपने कर्तव्यों को समझते हुए समर्पित भाव से पार्टी के लिए कार्य करें ।
बैठक को पार्षद नारायण कुर्रे, रवि चंदेल, सुकसागर निर्मलकर, सुभाष राठौर, अविनाश बंजारे, पूर्व पार्षद पालूराम साहू, रामगोपाल यादव, विनोद सोनकर, सरवर हुसैन खान, अनवर रजा, मो.शाहिद, गणेश दास, महंत, अरूण यादव ने भी संबोधित करते हुए कांग्रेस संगठन का विस्तार करने अपना सुझाव दिया।
बैठक में मुख्य रूप से राकेश चौहान, सत्यप्रकाश साहू, सूरज सागर, संतोष पटेल, अभय सिंह, अनिल कुमार, शंकर पटेल, गोपाल यादव, सुनील नेताम, आदि उपस्थित थे ।






