कोरबा
जैलगांव चौक जमनीपाली एवं शांति हीरो कोसाबाडी में मनाया गया धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस

कोरबा,शांति हीरो जैलगांव चौक जमनीपाली एवं शांति हीरो कोसाबाड़ी में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस पर्व बड़े ही धुमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सविंधान रचियता डाॅ.भीमराव अंबेडकर एवं माँ सरस्वती देवी के तैलचित्र पर माल्र्यापण किया गया, तत्पश्चात् ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत कुमार एवं विशिष्ट अतिथि नितिन शर्मा ने शांति हीरो के समस्त कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाए जाने के विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।






