कोरबा

जिले में स्वतंत्रता दिवस पर अनोखी पहल अंतर्गत पुलिस ने 81 वर्षीय वृद्धा से करवाया ध्वजारोहण

कोरबा ,ऊर्जाधानी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी ने ऐसा कदम उठाया, जिसने इंसानियत और सम्मान की नई मिसाल पेश कर दी। शहर के सर्वमंगला चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विभव तिवारी ने इस बार ध्वजारोहण न खुद किया और न ही किसी वीआईपी को बुलाया, बल्कि प्रशांति वृद्धा आश्रम में रहने वाली 81 वर्षीय लक्ष्मीन बाई को ससम्मान आमंत्रित कर तिरंगा फहराने का अवसर दिया।
ध्वजारोहण के दौरान लक्ष्मीन बाई भावुक हो उठीं और उनकी आंखों से खुशी के आंसू झलक पड़े। उन्होंने चौकी प्रभारी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह पल उनके जीवन के सबसे खास पलों में से एक है। कार्यक्रम के बाद चौकी प्रभारी ने वृद्धा का सम्मान किया, उनका हालचाल जाना और उन्हें स्वल्पाहार भी उपलब्ध कराया।
अक्सर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर ध्वजारोहण का अधिकार केवल अधिकारियों और वीआईपी तक सीमित रहता है, लेकिन इस पहल ने साबित कर दिया कि खाकी के सीने में इंसानियत और संवेदनशीलता आज भी जिंदा है। स्थानीय लोगों ने इस कदम की जमकर सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में आपसी सम्मान और जुड़ाव को मजबूत करते हैं।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button