जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 21 अगस्त को

कोरबा ,जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा में गुरूवार 21 अगस्त को प्लेसमेन्ट केंप का आयोजन किया जा रहा है। । प्लेसमेन्ट कैम्प के माध्यम से नियोजक श्रमीन टेंलेंट प्रा0लि0 रायपुर, One 97 कम्युनिकेशन लिमि0 (Paytm) बिलासपुर, आईसेक्ट पी.एम.के.के. कोसाबाड़ी कोरबा, संजय इंडस्ट्रीज रजगामार रोड कोरबा, टाटा.ए.आई.ए.लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमि. कोरबा, एच.डी.एफ.सी.इंश्योरेन्स कोरबा और श्रीराम लाईफ इंश्योरेंश कटघोरा भाग लेंगे।
प्लेसमेंट के माध्यम से श्रमीन टेंलेंट प्रा0लि0 रायपुर, द्वारा फिल्ड टेक्निशियन – 150 पद, One 97 कम्युनिकेशन लिमि0 (Paytm) बिलासपुर – फिल्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव्ह – 25, सिनियर फिल्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव्ह -10, आईसेक्ट पी.एम.के.के. कोसाबाड़ी कोरबा-1. सेल्स मैनेजर-01, 2.बिलिंग़+कैशियर-01, सर्विस स्टॉफ-02, सेल्फ एक्जीक्यूटिव्ह (फिल्ड)-03, रजिस्टर वर्क/मैनेजमेंट स्टॉफ-02, संजय इंडस्ट्रीज रजगामार रोड कोरबा पदनाम – मशीन ऑपरेटर-03, रोलर फिटर -10, सुपरवाईजर -01, हेल्पर- 04, टाटा.ए.आई.ए.लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमि. कोरबा- बिजनेस एसोसिएट मैनेजर-05, लीडर मैनेजर-10, डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजर-10, इंश्योरेंस एडवाईजर- 20,एच.डी.एफ.सी.इंश्योरेन्स कोरबा पदनाम- सेल्स डेवलपमेंट ऑफिसर – 03, बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर, – 02, फायनेंशियल कन्सलटेंट- 20, श्रीराम लाईफ इंश्योरेंश कटघोरा, सेल्स मैनेजर – 06, बिजनेस एसोसिएट/एडवाईजर – 20 पद की भर्ती की जायेगी। आयुसीमा- 18 वर्ष से अधिक एवं योग्यता- 10वीं से स्नातकोत्तर कार्यस्थल – कोरबा एवं छत्तीसगढ़ वेतनमान रूपये – 10 हजार से 20 हजार तक नियोजक द्वारा निर्धारित किया गया है। इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं उक्त तिथि को सुबह 11 बजे से अपरांह 3 बजे तक उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नं. - 07759-222069 में संपर्क किया जा सकता है एवं रोजगार कार्यालय के टेलीग्राम गु्रप-https://shorturl.at/an8XJ से जुड़ सकते हैं।