कोरबा
जल भराव क्षेत्र शांतिनगर भदरापारा का निरीक्षण करेंगे पूर्व मंत्री

कोरबा, लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा से बालको क्षेत्र के शांतिनगर रिंग रोड, भदरापारा समेत अन्य स्थानों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है। नाली व नाले जाम होने की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्या से रूबरू होने पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल 8 जुलाई को 3 बजे शांतिनगर, भदरापारा समेत अन्य स्थानो का दौरा करेंगे। इस दौरान क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी अन्य समस्याएं भी सुनेंगे। कांग्रेस कार्यालय प्रभारी सुरेश अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को समय पर उपस्थित होकर पूर्व मंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखने का आग्रह किया है।