कोरबा
जलस्तर बढ़ने से सीतामणी के घरों में घुसा पानी

कोरबा ,जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है । ऐसे में कोरबा जिले में स्थित डेम में क्षमता से अधिक पानी होने की स्थिति में पानी को डेम से छोड़ा जा रहा है । जिसके कारण कुछ स्थानों में पानी घरो के अंदर घुस रहा है ये स्थिति कोरबा के सीतामणी में देखने को मिल रही है ।
जिले के कुछ निचले इलाके में जैसे नदी किनारे बसे सीतामणी के घरों में पानी घुसने से अफरा-तफरी मच गई है । लोग घर छोड़कर भागने मजबूर हो गए हैं । कई लोगों ने घरों का सामान दूसरे जगह शिफ्ट किया है






