जयसिंह अग्रवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की सभा को सफल बनाने रायपुर ग्रामीण के कांग्रेसियों की सभा ली


कोरबा , कांग्रेस पार्टी के रायट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रायपुर साईंस काॅलेज परिसर में आगामी 7 जुलाई की प्रस्तावित आम सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रायपुर ग्रामीण अंचल के मोवा क्षेत्र में प्रमुख कांग्रेसियों की बैठक ली। जयसिंह अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल सहित प्रमुख मोर्चा व संगठनों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सभी को प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपी हैं। उल्लेखनीय है पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल को रायपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र क जिम्मेदारी सौंपी गई है, अतएव इसी सिलसिले में वर्तमान समय में वे रायपुर प्रवास पर हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष की आम सभा के सिलसिले में की जा रही अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी के साथ संबंधितों को आवश्यक सुझाव भी दे रहे हैं। किसानों, जवानो और संविधान के मुद्दे पर भाजपा सरकार की असफलता के बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे 7 जुलाई को रायपुर स्थित साईंस काॅलेज ग्राउण्ड में आम सभा को सम्बोधित करेंगे।
बैठक में धरसींवा की पूर्व विधायक अनीता योगेन्द्र शर्मा, मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक डाॅ. विनय जायसवाल के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी पंकज शर्मा सहित युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ, महिला कांग्रेस, सेवादल व अन्य मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।